उत्तर प्रदेशपीलीभीत

भंडारा करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, दर्जन भर घायल

घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में कराया भर्ती

जन एक्सप्रेस,पूरनपुर।धार्मिक स्थल पर भंडारा करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। चालक और एक महिला के चोट अधिक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद विधायक ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई के रहने वाले रामनरेश राठौर हाल ही में नया ट्रैक्टर खरीद कर लाए थे। ट्रैक्टर लाने के उपलक्ष में रामनरेश का सिरसा के जंगल में स्थित इकोहत्तरनाथ मंदिर में भंडारा था। उनका बेटा सुरेश ट्रैक्टर ट्राली लेकर 71 लाख जा रहा था ट्राली में गांव के ही लगभग दो दर्जन लोग सवार थे सिरसा रोड पर एक राइस मिल के सामने अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इससे चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों की मदद कर उन्हें बाहर निकाला। मौके पर कोतवाली पुलिस और डायल 112 पुलिस टीम भी पहुंच गई। उनकी मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। हादसे में घायल गणेशश्री, ओमवती, नन्ही देवी, गुड्डी देवी, नत्थों देवी और ट्रैक्टर चालक सुरेश राठौर आदि को सीएचसी में भर्ती कराया गया। अन्य घायलों के मामूली चोट होने पर उन्होंने निजी अस्पताल में उपचार कराया। जानकारी लगते ही विधायक बाबूराम पासवान सीएचसी पहुंचे और घायलों का हाल-चाल लिया। इस दौरान गणेश श्री और ट्रैक्टर चालक सुरेश के चोट अधिक होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल व्यवहार कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button