पोखरे में नहाने गये युवक की डूबने से मौत
30 घंटे बाद एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव को पोखरे से निकाला

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नटौली गांव स्थित एक पोखरे पर नहाने गया युवक का शव 30 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने ढाई घंटे रेस्क्यू कर निकाला। इस दौरान पोखरे पर भारी संख्या में भीड़ जुटी हुई थी। कोतवाली निरीक्षक व पुलिस के जवान मौके पर मौजूद रहे।
क्षेत्र के खरौना गांव निवासी 40 वर्षीय राजू राजभर पुत्र लालचंद राजभर शुक्रवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ गांव के बगल नटौली गांव स्थित साव के पोखरे पर नहाने गया था। नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। लेकिन शव पानी से बाहर नहीं निकल सका। शुक्रवार को स्थानीय गोताखोरों ने बहुत प्रयास किया लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। वहीं कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। शुक्रवार की शाम छह बजे शाहगंज पहुंची अंधेरा होने के चलते शनिवार सुबह दस बजे टीम ने रेस्क्यू किया। ढाई घंटे के बाद शव को पोखरे से बाहर निकाल कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान एसडीआरएफ टीम के उपनिरीक्षक शहंशाह कटियार, कांस्टेबल अंकुर खरवार, घनश्याम, प्रेम चन्द्र, सुनील यादव, दिव्य रोशन,अजय चौधरी आदि मौजूद रहे। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।






