बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर आप ने सरकार पर साधा निशाना

भोपाल । मध्य प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने और महंगी बिजली को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आम जनता महंगाई से पहले से ही परेशान हैं लेकिन बिजली दरें बढ़ाकर सरकार ने उसकी मुसीबत और बढ़ा दी है। आम आदमी महंगाई के दौर में बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर पा रहा है लेकिन बिजली के दाम बढ़ने से उसकी जेब पर अतिरिक्त भार आएगा और वो बिजली बिल कैसे चुका पाएगा।
रानी अग्रवाल ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि भाजपा सरकार आम और गरीब जनता की हितैषी बनने का दिखावा करती है लेकिन आम जनता की परेशानी से उसका कोई सरोकार नहीं हैं। ये सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों, बड़े उद्योग घरानों के लिए ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई की मार से परेशान है और अब प्रदेश में बिजली के दाम प्रति यूनिट 50 पैसे बढ़ाकर आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। लोगों को अब डेढ़ गुना बिजली बिल देना होगा। अगर किसी का बिजली बिल हर महीने 400 रुपये आता है तो नई दरों के बाद अब ये 600 रुपये हर महीने आएगा।
रानी अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश में मध्य प्रदेश में बिजली सबसे महंगी है जबकि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकारों ने 300 यूनिट बिजली फ्री देकर लगभग 70 फीसदी लोगों का बिल जीरो कर जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में बिजली लोगों के लिए फ्री हो सकती है तो मध्य प्रदेश में क्यों नहीं?
उन्होंने कहा कि ऐसे फैसले लेने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के पास न तो कोई विजन हैं और न ही दृढ़ इच्छाशक्ति है। हकीकत ये है कि प्रदेश की शिवराज सरकार आम जनता को राहत देना ही नहीं चाहती है। सरकार केवल जनता को भ्रमित कर आंकड़ों की बाजीगरी में उलझाकर रखना चाहती है।
रानी अग्रवाल ने कहा कि बिजली के दाम बढ़ाकर सरकार ने लोगों की जेब पर डाका डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि भाजपा सरकार केवल सिर्फ जनता को ठगने का काम करती है और मध्य प्रदेश को घोटालों का प्रदेश बना रही है।