अभाविप की कार्यशाला संपन्न, एक अगस्त से शुरू होगी सदस्यता
लखनऊ । लखनऊ के हजरतगंज स्थित क्राइस्ट चर्च काॅलेज में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रान्तीय सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रांत अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह, प्रांत मंत्री आकाश पटेल, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सिंह ने माता सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रोफेसर नीतू सिंह ने कहा कि सभी जिलों में सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए अभाविप कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ संकल्पबद्ध हैं।
प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने कहा की आगामी एक अगस्त से सभी कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी सदस्यता अभियान में सक्रियता से लगना है। इसकी प्रभावी योजना सभी जिलों में क्रियान्वयित होनी चाहिए।
प्रांत सदस्यता प्रमुख अभिषेक सिंह ने अब तक संचालित हुए सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए बताया कि अभाविप, अवध प्रांत में इस वर्ष कुल 7,69833 विद्यार्थी एवं 7223 शिक्षकों को अभाविप से जोड़ने वाला है।
कार्यशाला के अंतिम सत्र में सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी योजना बताई। प्रांत उपाध्यक्ष डाॅ. प्रवीण सिंह ने बताया कि सदस्यता अभियान को दो चरणों में विभाजित किया गया है।