16 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र, सदन में सहयोग की अपील

जन एक्सप्रेस, लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का 18वीं विधानसभा का तृतीय सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इसे सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए संवाद और सकारात्मक चर्चा बेहद जरूरी है। इस मौके पर सभी दलों के नेताओं ने सदन की गरिमा बनाए रखने का वादा किया।
सदन संचालन की सराहना
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष और सभी दलों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का संचालन पूरे देश के लिए एक मिसाल है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आगामी सत्र में जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक बहस होगी। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार सभी दलों के सुझावों पर विचार कर सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सदस्यों से मर्यादा और शालीनता की अपील
सतीश महाना ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे सदन में अपनी बात शालीनता और संसदीय मर्यादा के दायरे में रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधानसभा ने हमेशा सकारात्मक दिशा में काम किया है। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने भी कहा कि सरकार जनहित से जुड़े सभी प्रस्तावों पर गंभीरता से काम करेगी।
सर्वदलीय नेताओं का समर्थन
बैठक में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा, अपना दल (एस) के रामनिवास वर्मा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बेदीराम, और अन्य नेताओं ने सदन के व्यवस्थित संचालन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सभी ने विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली की प्रशंसा की और सदन की गरिमा बनाए रखने की बात कही।