शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में स्वीकृत मानचित्र के मुताबिक शौचालय सहित अन्य सुविधाएं न होने पर होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी
पटरी दुकानदारों सहित अन्य मुद्दों पर बैठक में गंभीर दिखे जिलाधिकारी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
-क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआईडीसी के बैठक में उपस्थित न होने पर जताई नाराजगी
बाराबंकी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने निर्देश दिये कि निजी शाॅपिंग काॅम्पलेक्स में यदि स्वीकृत नक्शे के अनुसार महिला एवं पुरूष शौचालय नहीं बनाये गये है। तो उनके विरूद्ध जांच कर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य बाजार में लगने वाले पटरी बाजार के स्थान सम्बन्धी प्रकरण को उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सर्वे कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिला उद्योग बन्धु, व्यापार बन्धु व श्रम बंधु की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि निजी शाॅपिंग काॅम्पलेक्स में यदि स्वीकृत नक्शे के अनुसार शौचालय आदि सुविधाये सुचारू नहीं है तो ऐसे काम्पलेक्स के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिसको लेकर समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है। साथ जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पटरी बाजार से सम्बन्धित व्यापारियों एवं उद्यमियों की शिकायत का समाधान करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाये।आगे जिलाधिकारी ने बैठक में यूपीएसआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र कुर्सी रोड, बाराबंकी में आवासीय फायर स्टेशन के निर्माण एवं विभिन्न अवस्थापना सुविधाओं की प्रगति पर चर्चा के दौरान क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीएसआईडीसी के बैठक में उपस्थित न रहने नाराजगी जताते हुए उनके विरुद्ध शासन को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
आगे जिलाधिकारी ने कुर्सी रोड में अवस्थापना सुविधाओं सम्बन्धी प्रशासनिक भवन एवं ट्रक टर्मिनल आदि निर्माण कार्य के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ग्वारी रोड स्थित जर्जर मार्ग को दुरूस्त करने, पुर्ननिर्माण, मरम्मत आदि से सम्बन्धित कार्यो के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिए गए कि संबंधित कार्य की शासन स्तर पर मजबूत पैरवी कर धनराशि दिलाने का प्रयास करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा हस्ताक्षरित ग्रीन एवं येलो कैटेगरी के एमओयू के क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी दो टीमों का चयन कर कार्य को पूर्ण करने में सक्रिय योगदान करें।
जिलाधिकारी ने लखनऊ बाराबंकी रोड सफेदाबाद स्थित फैक्ट्री एरिया के मुख्य हाईवे के दोनों ओर जल निकासी की व्यवस्था के लिए नाला निर्माण के लिए एनएचएआई को तत्काल पत्र भेजने निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के उद्यमी संगठनों सहित सभी उद्यमियों से आवाहन किया है कि सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों का पोर्टल पर पंजीयन कराये। साथ ही अप्रेंटिसशिप अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार दें।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि श्रमिक पंजीकरण योजना के अन्तर्गत जनपद में बन रही पानी की टंकियों एवं रेलवे के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराया जाये।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय प्रबन्धक-यूपीसीडा, अग्निशमन अधिकारी सहायक श्रमायुक्त, एलडीएम, आईटीआई प्रधानाचार्य, एआर कोआपरेटिव के अतिरिक्त विभिन्न व्यापारी एवं औद्योगिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं उद्यमी उपस्थित रहे।