विद्युत तार चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। तकरीबन एक सप्ताह पहले सिपाही पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल करने वाले बदमाश को बुधवार देर रात थाना जैदपुर अंतर्गत हुई क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यहां हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई।जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि पकड़े गए आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित था। थाना जैदपुर क्षेत्र में एक सप्ताह पहले विद्युत तारों को काटकर उनको चोरी कर ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। जिसमें एक बदमाश ने सिपाही पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था। जिसकी पहचान लखनऊ निगोहा थाना क्षेत्र निवासी बदमाश रवि यादव के रूप में हुई। जिस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था।
बुधवार की देर रात क्राइम ब्रांच व थाना जैदपुर की टीम ने अहमदपुर सड़क पर हुई मुठभेड़ में उक्त घटना आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस और बदमाश से हुई मुठभेड़ में आरोपी रवि पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जिसके बाद देर रात एसपी दिनेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरिक्षण किया।