महराजगंज

एडीजी और कमिश्नर ने बार्डर सुरक्षा का लिया जायजा

जन एक्सप्रेस महाराजगंज:प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ (स्नान) व मकर सक्रांति पर्व के मद्देनजर भारत नेपाल की अंतराष्ट्रीय बार्डर पर अधिकारियो का दौरा तेज हो गया है। इसी क्रम में एडीजी जोन गोरखपुर के. एस. प्रताप, डीआईजी आनंद कुलकर्णी, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा सोनौली पहुंचे। जहां पड़ोसी राष्ट्र भारत व नेपाल के अधिकारियो के बीच एक औपचारिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान महाकुंभ मेले में नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित आवागमन और बार्डर सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई।

एडीजी जोन गोरखपुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाकुंभ के दौरान नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल के अधिकारियों का इस दिशा में पूरा सहयोग मिल रहा है। बैठक में नेपाल राष्ट्र के सभी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहे और बार्डर सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर सहमति बनी। उपरोक्त बैठक के बाद एडीजी ने निर्माणाधीन सोनौली इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इसके अलावा, सोनौली कोतवाली में ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए महाकुंभ के दौरान सुरक्षा को मजबूत करने के सुझाव दिए। महाकुंभ के इस महापर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए भारत-नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल और सहयोग को प्राथमिकता देने की बात कही गई।

बार्डर सुरक्षा को लेकर दोनो देशों अधिकारियो के साथ हुई बैठक:

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ और गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेला के मद्देनजर भारत नेपाल बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी तेज हो गई हैं। गुरुवार एडीजी जोन गोरखपुर के. एस. प्रताप के साथ मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, डीआईजी गोरखपुर आनंद कुलकर्णी, महराजगंज जिलाधिकारी अनुनय झां, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना, कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर वैभव सिंह, एसएसबी कमांडेंट जगदीश प्रसाद धवाई, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के अधिकारीयो मे रूपंदेही जिले के एसपी विक्रम सिंह राठौड़, सशस्त्र सीमा बल के पुलिस अधीक्षक आनंद थापा, डीएसपी डंडा चंद्र बहादुर थापा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में शामिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button