राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर घने कोहरे में आधा दर्जन वाहन टकराए

जन एक्सप्रेस/शैलेश पांडेय/गाजियाबाद: जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के पुराने बाईपास नेशनल हाईवे 9 पर घने कोहरे और विजिबिलिटी कम होने के कारण शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया है। आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकराकर गए । जिससे गाड़ी में सवार लोग भी घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजा । जबकि दुर्घटना के कारण हाइवे जाम हो गया ।
घना कोहरा और कम विजिबिलिटी बना दुर्घटना का कारण
राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में काली नदी के पास यह दुर्घटना हुई । घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण गाड़िया एक दूसरे की गति का अंदाजा नहीं लगा पा रही थी । सबसे पहली टक्कर एक सवारी इको गाड़ी के कारण हुई ।जिसके बाद घने कोहरे के कारण रास्ता अवरुद्ध होने से और गाड़िया दुर्घटना का शिकार हुई । दुर्घटना के कारण ठंड में सवारियां भी चोटिल हुई है । समाचार लिखे जाने तक किसी के जानमाल के क्षति की सूचना नहीं है।