उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखनऊ

विधानसभा के सामने तीन बच्चों के साथ पति-पत्नी ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास

जन एक्सप्रेस/ लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अब सुसाइड पॉइंट बनती जा रही है। वहां इस बार पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्मदाह की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से उन्हें बचा लिया गया। आत्महत्या का कदम उठाने के पीछे क्या कारण है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि पीड़ित परिवार की परेशानी और विधानसभा के बीच कोई सीधा संबंध है।
प्रदेश की योजनाओं को बनवाने और लागू करवाने वाली विधानसभा
को कुछ लोग आत्महत्या के लिए भी चुनने लगे हैं। ऐसा ही एक अप्रत्याशित वाकया बुधवार को घटा। विधानसभा के बाहर एक पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। उनके पास 5 लीटर पेट्रोल से भरी कैन थी। उन्होंने खुद पर तेल डाल लिया और आग लगाने का प्रयास किया।
जानकारी के मुताबिक, आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति का नाम राजकमल है। वह लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र का रहने वाला है। राजकमल और उसके परिवार ने विधानसभा के बाहर यह कदम उठाया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। इस परिवार ने यह कदम क्यों उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

परिवार को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने भेजा

विधानसभा के पास तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए परिवार को समय रहते रोक लिया और उनकी जान बचा ली। पुलिस ने तुरंत परिवार को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने भेज दिया।

हमको मर जाने दो साहब, हम बहुत दुखी हैं

हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस पूछताछ में पति-पत्नी ने कहा कि हमको मर जाने दो साहब, हम बहुत दुखी हैं। हालांकि, उनकी इस हताशा और आत्मदाह के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button