देशब्रेकिंग न्यूज़हादसा

तेलंगाना में वायुसेना का ट्रेनिंग विमान क्रैश,दो पायलटों की मौत….

Listen to this article

तेलंगाना: तेलंगाना में सोमवार (4 दिसंबर) को एक बेहद ही दुखद हादसा हुआ. भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई. वायुसेना ने खुद इसकी जानकारी दी है. भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 8.55 बजे तेलंगाना के डिंडीगुल में एयरफोर्स एकेडमी में पिलाटस ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गया. इस प्लेन क्रैश में वायुसेना के दो पायलटों की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि जिन दो पायलटों की मौत प्लेन क्रैश में हुई है, उनमें से एक इंस्ट्रक्टर था, जबकि दूसरा वायुसेना का कैडेट था. पिलाटस पीसी7 एमके 2 एयरक्राफ्ट एयरफोर्स एकेडमी से सुबह के वक्त रुटीन ट्रेनिंग के लिए रवाना हुआ था, लेकिन ये रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके अलावा किसी और की जान नहीं गई है और न ही किसी तरह का जमीनी नुकसान हुआ है.
रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में हुए प्लेन क्रैश पर दुख जताया है. राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हैदराबाद के पास हुए हादसे की खबर जानकर दुख हुआ. ये बेहद ही दुखद है कि दो पायलटों को जान गंवानी पड़ी है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.’ रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है, जिसमें पता लगाया जाएगा कि हादसे की वजह क्या रही है.

तेलंगाना टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि क्रैश होने के कुछ ही मिनट में एयरक्राफ्ट जलकर राख हो गया. जिस जगह पर विमान क्रैश हुआ है, वहां काफी बड़े-बड़े पत्थर भी दिखाई दे रहे हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button