उत्तर प्रदेश
ईडी और सीबीआई का दबाव बनाकर बीजेपी लोगों से कर रही वसूली: अखिलेश यादव
कन्नौज: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में काबिज रही बीजेपी सरकार ने आम लोगों पर सरकारी टीमें लगाकर लोगो पर दबाव बनाया और उनसे वसूली की।
होली पर्व को लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से लखनऊ से सैफई जा रहे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का समर्थकों ने फगुआ कट पर काफिला रोक कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा ने ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जैसी सरकारी मशीनो को लगाकर लोगों पर दबाव बनाकर चंदा के नाम पर वसूली की है जो कि भाजपा के खाते मे सीधा पैसा गया।