उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने BJP के यूपी में मिशन 80 के जवाब में बुंलद किया नया नारा

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के मिशन 80 के जवाब में नया नारा बुंलद किया है. कन्नौज में पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नया मंत्र दिया है. पत्रकारों से अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को सभी 80 सीटों पर हराना , सपा और गठबंधन का लक्ष्य होगा.

करहल से विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मेरा मानना है कि आने वाले समय में परिवर्तन होगा, बीजेपी हटेगी. सभी दल साथ आएं, खासकर जो दल समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में थे. गठबंधन 80 हराओ का नारा देगा, जब 80 हारेंगे तभी भाजपा हटेगी और भाजपा के हटने से ही देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा.’

EVM पर फिर उठाए सवाल
इसके अलावा अखिलेश यादव ने एक बार फिर ईवीएम से चुनाव कराने की आलोचना की. सपा नेता ने कहा कि ‘अगर आप डेवलप्ड कंट्री बनना चाहते हो तो जो डेवलप्ड कंट्री में वोट डालने की व्यवस्था है उसको क्यूं नहीं अपनाते? अमरीका जैसा देश जो अर्थव्यवस्था में ताकतवर है वो महीनो बैलट से वोट डलवाता है, जापान जैसा देश बैलट से वोट डलवा रहा है, जर्मनी के कोर्ट ने पाबंदी लगाई कि ईवीएम से वोट पड़ेगा तो ये अनकंस्टीट्यूशनल है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button