दिल्ली/एनसीआर
विधानसभा के अंदर आप विधायकों का रात भर धरना
आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच युद्ध तेज हो गया है क्योंकि AAP विधायकों ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली विधानसभा के अंदर रात भर धरना (विरोध) करने का फैसला किया। सूत्रों ने पुष्टि की कि विरोध प्रदर्शन 29 अगस्त की रात तक जारी रहा। सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि आप के सभी विधायक सोमवार शाम सात बजे गांधी प्रतिमा के नीचे बैठेंगे और रात भर विधानसभा के अंदर रहेंगे। ठीक वैसा ही विधायकों ने किया और रातभर विधानसभा के अंदर बैठ कर धरना दिया। विरोध की घोषणा के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज हाथ में सूटकेस लेकर विधानसभा में रात बिताने पहुंचे थे।