उत्तर प्रदेश

यूपी के तमाम रेलवे स्टेशनों का होने जा रहा कायाकल्प, देखे सूची

देशभर में कुल 1337 स्‍टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इनमें उत्‍तर प्रदेश के 157 शामिल हैं, इसमें 148 स्‍टेशनों पर काम शुरू हो चुका है।

जन एक्सप्रेस/लखनऊ। अमृतभारत योजना के तहत यूपी के तमाम रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है। ऐसे स्टेशनों की लिस्‍ट में कई छोटे-बड़े स्‍टेशनों को शामिल किया गया है। इनमें कुछेक को छोड़कर सभी में काम शुरू हो चुका है। मंत्रालय के अनुसार सभी स्‍टेशनों का काम दो से तीन साल में पूरा हो जाएगा।

रेल मंत्रालय के एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी दिलीप कुमार के अनुसार देशभर में कुल 1337 स्‍टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इनमें उत्‍तर प्रदेश के 157 शामिल हैं। इसमें 148 स्‍टेशनों पर काम शुरू हो चुका है। केवल नौ स्‍टेशन ऐसे बचे हैं, जहां पर काम अभी काम शुरू नहीं हो पाया है।

कायाकल्प की सूची में यूपी के रेलवे स्‍टेशन

आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, ऐशबाग, अकबरपुर जंक्‍शन, अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, आंवला, अयोध्‍या, आजमगढ़, बाबतपुर, बछरावां, बदायूं, बादशाहनगर, बादशाहपुर, बहराइच, बलिया, बालामऊ, बलरामपुर, बनारस, बांदा, बाराबंकी जंक्‍शन, बरेली, बरेली सिटी, बस्‍ती, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चंदौसी,चित्रकूट धाम, कार्वी, चुनार जंक्‍शन, डालीगंज, देवरिया सदर, धामपुर, इटावा जंक्‍शन, फर्रुखाबाद, फतेहाबाद, फतेहपुर, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, गजरौला, गढ़मुक्‍तेश्‍वर, गौरीगंज, घाटमपुर, गजियाबाद, गाजीपुर सिटी, गोला गोकणनाथ, गोमतीनगर, गोंडा, गोरखपुर, गोवर्धन , गोविंदपुरी, गुरसहायगंज, हैदरगढ़, हापुड़, हरदोई, हाथरस सिटी, इज्‍जतनगर, जौनपुर सिटी, जौनपुर जंक्‍शन, कन्‍नौज, कानपुर अनवरगंज, कासगंज, काशी, खलीलाबाद, खुर्जा जंक्‍शन, कोसी कलां, कुंडा हरनामगंज, लखीमपुर, लालगंज, ललितपुर, लखनऊ (चारबाग एवं जंक्‍शन), लखनऊ सिटी, मगहर, महोबा, मैनपुरी जंक्‍शन, मानकनगर जंक्‍शन, मानिकपुर जंक्‍शन, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मोदी नगर, मोहनलालगंज, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नगीना, नजीबाबाद उरई, पनकी धाम, फाफामऊ जंक्‍शन, फूलपुर, पीलीभीत, पुखरायां, प्रतापगढ़ जंक्‍शन, प्रयाग जंक्‍शन, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय, रायबरेली जंक्‍शन, राजा की मंडी, रामपुर, रेनूकूट, सहारनपुर जंक्‍शन, सलेमपुर, शाहजहाँपुर, शामिली, शिकोहाबाद जंक्‍शन, सीतापुर, जंक्‍शन, सोनभ्र, सुल्‍तानपुर जंक्‍शन, सुरेमनपुर, स्‍वामीनारायण छपिया, तुलसीपुर, टूंडला जंक्‍शन, ऊंचाहार, उन्‍नाव जंक्‍शन, वाराणसी कैंट, वाराणसी सिटीद्व , वीरांगना लक्ष्‍मीबाई प्रमुख रूप से शामल हैं।

यह भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button