मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान के साथ आमजन ने स्मार्ट उद्यान में लगाए पौधे
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट उद्यान श्यामला हिल्स में नीम, आँवला और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ राघव जन-कल्याण समिति, भोपाल की प्रियंका सिंह, मालती सिंह, परीक्षित सिंह, सीहोर के समाजसेवी सुशील ताम्रकार, राखी ताम्रकार और परी ताम्रकार ने भी अपनी जन्म वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया।
पौध-रोपण में पत्रकार धर्मेंद्र पैगवार, संजीव श्रीवास्तव और आशीष श्रीवास्तव सहित अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान भोपाल के मुकुंद तिवारी शामिल हुए। भूपेश भार्गव, संत गाडगे बाबा परिट समाज सेवा समिति के पदाधिकारी दिनेश भोंसले और उनके साथियों ने भी पौधे लगाए।