आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री. प्राइमरी केेंद्र तैयार करने हेतु प्रशिक्षण
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री. प्राइमरी केंद्र तैयार करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सरसौल कानपुर नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सोमवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ गिरजेश कटियारखंड शिक्षा अधिकारी, द्वारा किया गया। श्री कटियार द्वारा बताया गया कि नई शिक्षा नीति 2020के अंतर्गत ईसीसीई को स्कूली शिक्षा के बुनियादी स्तर (पूर्व प्राथमिक शिक्षा के 3 साल एवं ग्रेड 1 और 2) के लिए ईसीसीई पाठ्यक्रम को लागू किया गया है इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना है आज प्रथम और द्वितीय बैच का शुभारंभ किया जिसमें 20-20 दो बैच में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आज प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर मंजू रानी कुशवाहा द्वारा बताया गया कि बाल विकास परियोजना सरसौल कानपुर नगर में 184 आंगनवाड़ी केंद्रों के सापेक्ष वर्तमान 137 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 20-20 बैच बनाकर चार दिवसीय प्रशिक्षण सभी को दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश प्री. प्राइमरी शिक्षा को आधुनिक तरीके से दीया जाना है प्रशिक्षण में खेल विधि से बच्चों मैं पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है खेल खेल में बच्चे अच्छा सीखने का प्रयास करेंगे। उक्त प्रशिक्षण को संचालित करने के लिए प्रशिक्षण कर्ता के रूप में रेनू यादव ए.आर.पी. सरसौल, मंजू रानी कुशवाहा सुपरवाइजर, आशा पाल सुपरवाइजर एवं शोभा यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बाल विकास परियोजना सरसौल कानपुर नगर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।