नाराज अध्यापकों ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भेजा नोटिस

चंडीगढ़ । पंजाब में नाराज अध्यापकों ने सरकार का विरोध करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान व शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को नोटिस जारी करके सात दिन के भीतर जनता की अदालत में पेश होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है। यह पहला मौका है जब पंजाब में किसी हड़ताली संगठन ने सत्तारूढ़ मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को इस तरह का नोटिस जारी किया है।
पंजाब के संगरूर जिले में 8736 अध्यापकों पर हुए लाठीचार्ज के बाद शिक्षकों का गुस्सा भड़क गया है। अध्यापकों ने यह नोटिस अपने लेटर हेड पर जारी किया है। इसमें मुख्य कार्यालय का पता ऊपर वाली मंजिल खुराना टंकी संगरूर का दिया गया है। यह वही स्थान है, जहां पर पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर की तरफ जाते समय शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गई थी। अध्यापकों ने अपने नोटिस में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ऑप्शन भी दी है कि वह अपना जवाब सोशल मीडिया पर भी दे सकते हैं।
नोटिस में लिखा है कि मुख्यमंत्री ने सिर्फ अध्यापकों का वेतन बढ़ाया है। सीएम ने जो घोषणाएं की हैं, वह सब पहले से उन पर लागू है। छुट्टियों के पैसे देने की घोषणा की गई, जो पहले ही लंबे समय से मिल रहे हैं।