
जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला/लखनऊ : भारतीय टीम पाकिस्तान और यूएई में चल रही चैम्पियंस ट्रॉफी में लाजवाब प्रदर्शन कर रही है और लगातार दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप काबिज़ है। लेकिन भारतीय कम्पैग्न के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है कि टीम के कप्तान और धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा अगले मैच में बाहर बैठ सकते है। उनके आलावा शुभमन गिल के खेलने पर भी आशंकाए जताई जा रही है।
रोहित शर्मा को हुई है इंजरी
2 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले 26 तारीख को अंडरलाइट्स में हुए प्रैक्टिस सेशन में रोहित शर्मा ने हिस्सा नहीं लिया। उनके प्रैक्टिस में हिस्सा न लेने का कारण बताया जा रहा है कि उन्हें हैमस्ट्रिंग हो गयी है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि क्या रोहित अगले मैच से पहले फिट हो पाएंगे या नहीं, और अगर नहीं तो फिर कौन होगा टीम का ओपनर ? रोहित के आलावा शुभमन गिल ने भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया हालाँकि उनको लेकर कोई पुष्टि अभी तक सामने नहीं आयी है। लेकिन फैंस यही आशा लगा रहे है कि उन्हें कोई चोट न आयी हो।
टीम को लगेगा बड़ा झटका
एक तरफ जहाँ जसप्रीत बुमराह के अनफिट होने से, और मोहम्मद शमी के अपने पूरे लय में न होने से फ़ास्ट बॉलिंग में वो धार नज़र नहीं आ रही वही ऐसे में कही अगर टीम के दोनों शानदार ओपनर बाहर हो गए तो ऐसे में मैनेजमेंट क्या करेगा ये एक बड़ा सवाल है ? वैसे इन सभी बातों को लेकर BCCI ने अभी तक कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।