आशीष को बचाने मैदान में उतरीं अनुप्रिया पटेल

जन एक्सप्रेस/राज्य मुख्यालय। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की ओर से सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर किए गए दावे के बाद अब सियासी हलचल और तेज हो गई है।
आशीष पटेल ने योगी सरकार को खुली चुनौती देते हुए सपा विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों पर कहा कि अगर हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भाजपा और उसके अन्य सहयोगी दल भ्रष्टाचार के इस मुद्दे पर मौन हैं। वहीं उनकी पत्नी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आशीष के पक्ष में खुलकर सामने आई हैं।
मंगलवार को लखनऊ में अपना दल एस की विशेष बैठक बुलाई और कहा कि पार्टी के किसी कार्यकर्ता के साथ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह षड्यंत्रों से घबराने वाली नहीं हैं। साजिशों का जवाब संगठन की ताकत से दिया जाएगा।
जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना
आशीष पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी का एनडीए से अलायंस है और यह जारी रहेगा। लेकिन मेरे विभाग में डीपीसी हुई। सबसे ईमानदार अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक के बाद फैसला लिया गया। डीपीसी की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भी भेजी गई थी। सरकार बताए कि डीपीसी सही थी या गलत। अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी अधिकारी ने कॉल करके धरना मास्टर (पल्लवी पटेल) से संपर्क किया था। अगर मुझे खतरा है तो सुरक्षा की मांग किससे करेंगे?
सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि न जाने कितने मंत्री रो रहे हैं। आशीष ने कहा इस्तीफा डरपोक देते हैं। अगर हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें। आगे कहा कि जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना….।
न्याय के विषय उठाता रहेगा अपना दल सामाजिक
बैठक के दौरान अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ हमें नए साल में संगठन को नई उंचाइयों पर लेकर जाना है। अनुप्रिया ने कहा कि अपना दल संघर्षों से यहां तक पहुंचा है। हमनें कई चुनौतियों और असफलताओं को देखा है। कोई भी झूठे बेबुनियाद आरोप लगाकर हमारे नेता की छवि को धूमिल करना चाहेगा तो वह नहीं जीतेगा। नाम लिए बिना योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अपना दल के खिलाफ जो षड्यंत्र चल रहे हैं, वो किसके इशारे पर चल रहे हैं, यह सभी समर्थक जानते हैं। षड्यंत्र करने वाली ताकतों को गलतफहमी है कि इनसे डर कर अपना दल सामाजिक न्याय के विषय उठाना छोड़ देगा, तो ऐसा नहीं होगा।
पल्लवी पटेल की पार्टी के कई कार्यकर्ता अपना दल एस में आए
लखनऊ में विशेष बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और यूपी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने अपना दल कमेराबादी के कई कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी ज्वाइन कराई। इस दौरान आशीष ने पल्लवी पटेल को नाम लिए बिना कई तरह के कटाक्ष किए।
मेरी और मेरी पत्नी की जांच कर ली जाए-
विधायक पल्लवी पटेल का नाम लिए कहा कि आशीष ने उन्हें सरकार का धरना मास्टर बताया। कहा कि मीडिया को एक धरना मास्टर चाहिए जिसे वह छापते रहते हैं। 2 जुलाई हुई तो धरना, 17 अक्टूबर हुआ तो धरना। उनको प्रायोजित किया जाता है और उनको जब भी मौका मिलता है धरने पर बैठा दिया जाता है। मेरी और मेरी पत्नी अनुप्रिया पटेल की जांच कर ली जाए। पता चल जाएगा कि मेरी संपत्ति कितनी बढ़ी है।
यह भी पढ़े:-