लखनऊ में अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन, दलित सांसद पर हमले के विरोध में आक्रोश
पल्लवी पटेल के नेतृत्व में परिवर्तन चौक से अटल चौक तक विरोध मार्च की योजना

जन एक्सप्रेस लखनऊ: अपना दल कमेरावादी के नेतृत्व में लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन हुआ, जिसकी अगुवाई पल्लवी पटेल ने की। यह प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले के खिलाफ था। करणी सेना द्वारा रामजीलाल सुमन के आवास पर किए गए हमले के विरोध में पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों ने कड़ी निंदा की। यह हमला राणा सांगा पर विवादित बयान देने के कारण हुआ था, जिसके चलते करणी सेना ने सांसद के घर पर तोड़फोड़ और हिंसा की।
पुलिस प्रशासन से टकराव, नारेबाजी और कार्यकर्ताओं को इको गार्डन भेजने की कार्रवाई
प्रदर्शनकारियों ने परिवर्तन स्थल पर स्थित बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और फिर अटल चौक तक मार्च करने की योजना बनाई थी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने पल्लवी पटेल सहित सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन में बिठाकर इको गार्डन रवाना किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने “करणी सेना को बैन करो”, “दोषियों पर रासुका लगाओ” और “दलितों पर अत्याचार बंद करो” के जोरदार नारे लगाए। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और पल्लवी पटेल के बीच नोकझोंक और धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हुई।