लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापकों को मिले नियुक्ति पत्र
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 283 प्रवक्ताओं तथा 135 सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण लिंक का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 5 जनपदों में नव चयनित सहायक अध्यापकों एवं प्रवक्ताओं से वार्ता भी की गई। प्रदेश के सभी जनपदों को एनआईसी में उस जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए। इसी क्रम में कानपुर नगर में राज्यमंत्री उच्च शिक्षा निलिमा कटियार, विधायक भगवती प्रसाद सागर, विधायक घाटमपुर उपेंद्रनाथ पासवान, प्रभारी डी. एम. डॉ. महेंद्र कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल के.के.गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश कुमार तिवारी द्वारा नव चयनित 7 प्रवक्ताओं अनुराग मिश्रा, स्वाति श्रीवास्तव, ज्योत्सना सिंह, कुमारी रीना मल्होत्रा, लक्ष्मी देवी, प्रेमलता एवं संध्या सिंह को कानपुर नगर की एनआईसी नियुक्ति पत्र दिया गया। बताते चलें कि लोक सेवा आयोग से राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ताओं की भर्ती 2012 के बाद प्रथम बार हुई है इन नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी।