उत्तर प्रदेश
अतीक-अशरफ के हत्यारों को प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया
प्रतापगढ़ । माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के आरोपितों को सोमवार दोपहर बाद प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। माफिया अतीक और उसके भाई की हत्या करने वाले शूटर लवलेश तिवारी, सनी और अरुण को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजा था। अब जेल पुलिस को इनपुट मिला है कि इन तीनों पर जानलेवा हमला हो सकता है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद जेल प्रशासन ने तीनों आरोपितों को प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया है।
प्रतापगढ़ जेलर से मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपितों को प्राइवेट वाहनों से कड़ी सुरक्षा के बीच यहां लाया गया है। तीनों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा और इनकी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।