अपराधउत्तर प्रदेशपीलीभीतराज्य खबरें
दहेज की मांग न पूरी होने पर गला दबाकर हत्या का प्रयास, फर्जी लोन भी लिया
विवाहिता ने पति सहित चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाए

जन एक्सप्रेस/पीलीभीत: पीलीभीत मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी जीलफ रफीक ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका निकाह 22 दिसंबर 2023 को मुआज खां निवासी ग्रेटर नोएडा से हुआ था। निकाह के बाद से ही 50 लाख रुपये के दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया। 31 मार्च 2025 को गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। आरोपियों ने पीड़िता की जीमेल आईडी हैक कर फर्जी दस्तावेज बनाकर उसके नाम पर लोन भी ले लिया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।