उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं के आगे नतमस्तक प्रशासन? सरकारी ज़मीन पर खुलेआम धंधा
लखनऊ में अवैध प्लॉटिंग का जाल

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अवैध प्लॉटिंग का खेल बेकाबू हो चला है। शहर की हर तहसील- सरोजिनी नगर, बीकेटी, मोहनलालगंज, मलिहाबाद और सदर में भूमाफिया सरकार की आँखों में धूल झोंकते हुए सरकारी, ग्राम समाज व चारागाह की भूमि पर कब्जा जमाकर धड़ल्ले से बिक्री कर रहे हैं।
प्रशासन और पुलिस की चुप्पी पर अब सवाल उठने लगे हैं। आखिर बिना सिस्टम की शह के कोई माफिया इतनी हिम्मत कैसे कर सकता है?
सरोजिनी नगर और बीकेटी बने ‘हॉटस्पॉट’
सबसे ज्यादा अवैध प्लॉटिंग सरोजिनी नगर और बीकेटी तहसील में हो रही है। यहां खेतों और तालाबों को पाटकर प्लॉट काटे जा रहे हैं। कॉलोनियों के नाम भी ऐसे रखे जाते हैं कि खरीदार भ्रमित हो जाए- ‘ग्रीन सिटी’, ‘ड्रीम होम्स’, ‘फ्यूचर विस्टा’ जैसे आकर्षक नामों के पीछे कागजों में कुछ भी नहीं होता।
कागज़ों में खेत, ज़मीन पर कॉलोनी
एलडीए की अनुमति, पर्यावरणीय मंज़ूरी, विलेख, पंजीकरण- कुछ नहीं होता। कागज़ों में ज़मीन आज भी खेती के नाम पर दर्ज है और ज़मीन पर बन रही है अवैध कॉलोनी।
राजस्व और पुलिस विभाग की भूमिका संदिग्ध
लेखपाल से लेकर तहसीलदार और थाना पुलिस तक इस खेल में मौन साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध प्लॉटिंग की जानकारी होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं होती। उल्टा शिकायत करने वालों को ही डराया-धमकाया जाता है।
जनता के साथ खुला धोखा
सैकड़ों परिवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी ज़िंदगी भर की जमा पूंजी लगाकर प्लॉट खरीदे, लेकिन अब न रजिस्ट्री मिल रही, न बिजली-पानी, और न कोई सुनवाई।
प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ कागज़ों तक?
प्रशासन का दावा है कि “टीमें गठित की गई हैं और अवैध प्लॉटिंग पर रोक के लिए अभियान चल रहा है।” लेकिन ज़मीनी हकीकत इससे बिलकुल अलग है। जिन कॉलोनियों को अवैध घोषित किया गया, वहां आज भी निर्माण कार्य जारी है।
जन एक्सप्रेस की अपील
अगर आपके साथ हुई है ज़मीन की धोखाधड़ी… तो चुप मत रहिए!
जन एक्सप्रेस उन सभी लोगों के साथ खड़ा है जो भूमाफियाओं के इस छलावे का शिकार हुए हैं। अगर आपने भी अवैध प्लॉटिंग में फंसकर ज़िंदगी की कमाई गंवाई है, या आपको ज़मीन खरीदने के बाद कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल रही—तो अब आवाज़ उठाइए।
हमारी टीम से संपर्क करें और बताएं अपनी आपबीती।
हम आपकी कहानी को प्रशासन और समाज के सामने लाकर इंसाफ की लड़ाई में आपका साथ देंगे।
संपर्क करें:
8933805555
(व्हाट्सएप या कॉल दोनों माध्यम उपलब्ध)
आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
जन एक्सप्रेस — सच के साथ, जनहित में।