वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा, क्षेत्र मानिकपुर में वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव, निःशुल्क पुस्तक वितरण एवं अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मऊ मानिकपुर के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य और बीएसए चित्रकूट बीके शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
अभिभावक संगोष्ठी में शिक्षकों की सराहना, बच्चों के उज्जवल भविष्य पर जोर
संगोष्ठी के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़चपा के प्रधानाध्यापक प्रेमकुमार वर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि वे इस विद्यालय में चौदह वर्षों से सेवा दे रहे हैं और विद्यालय के हर विकासात्मक कदम में सहायक रहे हैं।
बीएसए चित्रकूट बीके शर्मा ने भी इस अवसर पर गढ़चपा विद्यालय के समस्त स्टाफ की सराहना की और उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय ककरहुली के प्रधानाध्यापक शौरभ पांडे, अनिल कुमार द्विवेदी, अवधेश कुमार, शिवप्रकाश, सहयोगी शंकर दयाल गुप्ता, अजनी केशरवानी समेत अन्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और अभिभावक गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन निःशुल्क पुस्तक वितरण और बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाले संदेशों के साथ हुआ।