एटीएम में चोरी की कोशिश नाकाम, बाइक छोड़कर भागे युवक
जन एक्सप्रेस/ जहानाबाद: कस्बे के टंकी रोड स्थित इंडी कैश एटीएम में गुरुवार दोपहर चोरी की कोशिश नाकाम हो गई। बाइक सवार दो युवक एटीएम का लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन संचालक दीपक कुमार ने अपने मोबाइल पर घटनाक्रम देखा और तुरंत मौके पर पहुंच गए। संचालक को आता देख दोनों युवक अपनी बाइक छोड़कर अमौली मार्ग की ओर भाग निकले।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों युवकों की हरकतें कैद हो गईं। संचालक दीपक कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दोनों युवक बाइक खड़ी कर एटीएम के अंदर घुसे और लॉक तोड़ने की कोशिश करने लगे। मोबाइल पर यह सब देखकर दीपक तुरंत वहां पहुंचे, जिससे चोर भागने पर मजबूर हो गए।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छोड़ी गई बाइक को कब्जे में ले लिया और छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों युवकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।