austrailiachampions trophyक्रिकेटटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगब्रेकिंग न्यूज़विदेश

चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का हारना तय?

कंगारू टीम के तीन खतरनाक गेंदबाज बाहर!

जन एक्सप्रेस/ मनु शुक्ला /लखनऊ : 19 फरवरी से क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही हैं। ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स ट्रॉफी के विनर का अनुमान लगा रहे है। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट का कोई भी टूर्नामेंट क्यों न हो, ऑस्ट्रेलिया को सबसे मजबूत और प्रबल दावेदार माना जाता है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पास क्रिकेट के हर फॉर्मेट की सभी ट्रॉफिया हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का हारना लगभग तय माना जा रहा है।

 तेज गेदबाजो की तिकड़ी हुई बाहर

90 के दशक में मैक्ग्राथ , ब्रेट ली और शेन वार्न उसके बाद 2000 में गिलिंसपी , मिचेल जोहनसन और शॉन टैट जैसे घातक गेदबाजो की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा वर्ल्ड क्रिकेट को डोमिनेट किया है। इन सभी महान गेदबाजो के रिटायर होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में कोई कमजोरी नहीं है। कारण है , फ़ास्ट बोलिंग के तीन मोर्डर्न डे गोट मिचेल स्टार्क , पैट कमिन्स और जोश हैज़लवुड। इन तीन गेंदबाज़ो ने दुनिया के हर मैदान विपक्षियों को ध्वस्त करके , अपनी गेंदबाज़ी का लोहा मनवाया है। और ऑस्ट्रेलिया को कई सारे टूर्नामेंट्स जिताये है। बाहर हुए प्लेयर्स में पैट कमिंस ही टीम के कप्तान भी है।
इन प्लेयर्स में मिचेल स्टार्क ने 288 इंटरनेशनल मैचों में 705 विकेट्स , पैट कमिंस ने 214 मैचों में 506 विकेट्स और जोस हेजलवुड ने 215 मैचों में 484 इंटरनैशनल विकेट्स झटके है। इंजरी के चलते हेज़लवुड और कमिंस को बाहर होना पड़ा वही मिचेल स्टार्क ने पर्सनल रीजंस के चलते खुद को स्क्वाड से बाहर किया .

मिचेल मार्श भी हुए है बाहर

इन सभी प्लेयर्स के अलावा टीम के स्टार आलराउंडर और उपकप्तान मिचेल मार्श भी इंजरी के चलते बाहर हो गए है। मिचेल मार्श के सिवाय टीम महत्वपूर्ण खिलाडी मार्कस स्टोइनिस ने भी टूर्नामेंट के पहले ODI क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इन सब के अलावा टीम के नए उभरते सितारे कैमरन ग्रीन भी एक सर्जरी के चलते 2 महीने पहले ही टीम से बाहर हो गए थे।

टीम के सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बाहर हो जाने की स्थिति में अब देखना यह होगा कि टीम टूर्नामेंट में कैसा परफॉर्म करेगी।

स्टीवन स्मिथ करेंगे टीम की कप्तानी

टीम के कप्तान और उपकप्तान के बाहर होने की स्थति में अब ऑस्ट्रेलियन टीम के सबसे अनुभवी और बेहतरीन बल्लेबाज़, पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ टीम का नेतृत्व करेंगे।

कुछ इस प्रकार होगी ऑस्ट्रेलियन टीम

स्टीवन स्मिथ(कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश(विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल , एडम जम्पा, जेक फ़्रेज़र मकगर्क, स्पेंसर जॉनसन , सीन एबट, एरन हार्डी, मैथ्यू शार्ट, नेथन एलिस, एलेक्स कैरी , तनवीर संघा, बेन डवरसुइस और मार्नेस लाबुशेन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button