‘राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा अभियान’ के तहत चलाया जागरूकता अभियान
जन एक्सप्रेस/राजेन्द्र केसरवानी
कानपुर नगर। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आर टी ओ प्रशासन द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान एलईडी वैन से यातायात नियमो का पालन न करने से होने वाले जान माल के नुकशान के बारे में बताया गया। मोबाइल फोन प्रयोग ना करना व नशे की हालत में गाड़ी ना चलाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया इस अभियान के दौरान ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन विनय पांडे और ए आर टी ओ प्रवर्तन सुनील दत्त ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सचेंडी, कल्याणपुर, इंडस्ट्रियल एरिया आदि क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के तहत चेकिंग किया गया। इस अभियान में हेलमेट और सीट बेल्ट के बारे में भी बताया गया। अभियान के दौरान कुल 52 गाडिय़ों का चालान किया गया जो किसी न किसी रूप में यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।
नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए भी विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान लगाया गया। और वाहन चालक का परीक्षण भी किया गया। इस दौरान कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए नहीं पाया गया।