अयोध्या
अयोध्या: डेंगू के पिछले 24 घंटे में मिले 16 नए पेशेंट….
अयोध्या। जिले में गुरुवार को डेंगू के 16 और मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ अब तक मिले मरीजों की संख्या 749 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार नगर क्षेत्र में 11 मरीज मिले हैं, जबकि बीकापुर में दो, मसौधा, मिल्कीपुर और रुदौली में एक-एक केस सामने आए हैं। 749 मरीजों में से 675 ठीक हो चुके हैं, जबकि 64 का अभी भी इलाज चल रहा है।