तेज रफ्तार का कहर: माँ-बेटी की मौत, मासूम की हालत नाजुक

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल बाजार में तेज रफ्तार इनोवा कार ने एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दिया। इस हादसे में माँ-बेटी की जान चली गई, जबकि एक 7 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना इतनी भयावह थी कि माँ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बेटी ने अस्पताल में उपचार के दौरान आखिरी सांस ली। घायल बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने के लिए प्रयासरत है।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। तेज रफ्तार वाहन द्वारा की गई इस लापरवाही ने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। पुलिस वाहन और चालक का पता लगाने में जुटी हुई है, जबकि स्थानीय नागरिकों ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर सख्ती की मांग की है।