उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदेशधर्मप्रयागराजब्रेकिंग न्यूज़महाकुम्भनगरराज्य खबरें

महाकुंभ से गायब हो गए IIT बॉम्बे वाले बाबा अभय सिंह

नशे को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

जन एक्सप्रेस/ मनु शुक्ला/ महाकुंभनगर: महाकुंभ में काफ़ी फ़ेमस हुए अभय सिंह उर्फ आईआईटी वाले बाबा को लेकर एक बड़ी और लेटेस्ट खबर सामने आई है. आपको बता दें कि गुरुवार रात तक  जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम में मौजूद थे पर अचानक रात में ही वे आश्रम में ग़ायब हो गये, कहा गये ये किसी को नहीं पता?

मातापिता ढूँढ़ते हुए पहुँचे थे 

महाकुंभ में पहुंचे अभय सिंह उर्फ आईआईटी वाले बाबा को लेकर एक बड़ी और लेटेस्ट खबर सामने आई है. गुरुवार रात जूना अखाड़े के 16 मड़ी आश्रम में अभय के मातापिता उन्हें ढूंढते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक वह आश्रम छोड़कर जा चुके थे। मिली जानकारी के अनुसार, मातापिता के आश्रम से  निकल जाने के बाद अभय सिंह दोबारा जूना अखाड़े पहुँचे और अपना कुछ सामान लेकर निकल गए। 

इंटरव्यू देने से बिगड़ा मानसिक संतुलन 

आश्रम में मौजूद दूसरे साधुओं के मुताबिक, लगातार इंटरव्यू देतेदेते अभय के दिमाग पर असर पड़ गया था और उन्होंने मीडिया से कुछ ऐसी बातें भी कहीं जोकहीं से भी उचित नहीं थीं.’ अभय ने क्यों छोड़ा आश्रम?

नशे को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

 आश्रम के साधुओं ने कहा कि अभय का दिमागी संतुलन अचानक बिगड़ गया. वह यहां नशा लेने लगे. नशे में इंटरव्यू देने लगे और इसे सही ठहराने लगे. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के पास भी उन्हें ले जाया गया. वहां, ले जाने वाले साधु बताते हैं कि उनकी मानसिक स्थिति देखकर जूना अखाड़े ने फैसला किया कि इन्हें आश्रम छोड़ देना चाहिए और देर रात को अभय सिंह ने आश्रम छोड़ दिया.

  कर रहे है गुरू की तलाश 

गौरतलब है कि करीब 40 दिन पहले सोमेश्वर पुरी को अभय सिंह मिले थे. सोमेश्वर पुरी ने कहा कि अभय सिंह जिस आध्यात्मिक स्तर पर हैं, उन्हें गुरु की सख्त जरूरत है. हालांकि फिलहाल अभय सिंह ने किसी को अपना गुरु नहीं माना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button