देश
राज्यपाल पर नहीं बना सकते दबाव’, बाबूलाल मरांडी
रांची। जारी सियासी घटनाक्रम को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ विधायकों को भी अपने निशाने पर लिया और कहा कि आप राज्यपाल पर दबाव नहीं बना सकते हैं। दरअसल, यूपीए विधायकों ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की थी।