बस्ती विधायक का बड़ा आरोप: योगी सरकार पर किया गंभीर हमला, रामराज की व्यवस्था को बताया बेमानी

जन एक्सप्रेस/बस्ती: उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के भीतर चल रही असंतोष की आहट अब मुखर होती दिख रही है। बस्ती जनपद के सुहेलदेव समाज पार्टी (सुभाषपा) के विधायक दुधराम ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस सरकार में रामराज जैसी कोई व्यवस्था नहीं है, और जनता को लगातार धोखा दिया जा रहा है।
विधायक दुधराम का आरोप: बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़े, सरकार पर कोई ध्यान नहीं
पूर्व में समाजवादी पार्टी से विधायक रहे दुधराम ने इस बार सुभाषपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था इतनी खराब हो चुकी है कि युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। विधायक ने कहा कि सरकार ने गरीबों की समस्याओं और विकास को नजरअंदाज किया है, जबकि भ्रष्टाचार चरम पर है। अब जो काम पहले ₹500 में होता था, वह ₹5000 में हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री को विधानसभा में उनकी आवाज़ों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और जनता का गुस्सा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।