खेल

चैम्पियंस लीग फुटबॉल में बेंफिका ने डायनामो कीव को हराया

Listen to this article

लंदन। चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव का सपना बेंफिका ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3 . 0 से हराकर तोड़ दिया। बेंफिका के लिये निकोलस ओटामेंडी, रफा सिल्वा और डेविड नेरेस ने गोल दागे। यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण डायनामो साल भर घरेलू फुटबॉल भी नहीं खेल सकी थी।

बिना किसी तैयारी के चैम्पियंस लीग में उतरने पर वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस बीच यूक्रेन फुटबॉल लीग का नया सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शखतार दोनेत्सक तथा मेटलिस्ट 1925 के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button