उत्तर प्रदेशचित्रकूटराज्य खबरें

भीम आर्मी द्वारा नाबालिक लड़की से गैंगरेप मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

जनएक्सप्रेस, चित्रकूट: 28 नवंबर को सीतापुर स्थित रैन बसेरा में हुई नाबालिक लड़की से गैंगरेप की घटना के बाद भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गौतम और उनके समर्थकों ने किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी राहुल त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है, लेकिन अन्य दो आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। इन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी ने उप जिला अधिकारी (SDM) के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

पैदल मार्च और ज्ञापन सौंपा गया

धरना प्रदर्शन के बाद, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कर्बी के LIC तिराहा से तहसील तक पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि गैंगरेप मामले में जिन दो आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है, उन्हें शीघ्र पकड़ा जाए। साथ ही, आरोपियों द्वारा रैन बसेरा में की गई अपराध की सजा सुनिश्चित की जाए। जिला अध्यक्ष संजय गौतम ने यह भी कहा कि रेपिस्ट के नाम पर जारी ठेके को निरस्त कर दिया जाए और नए ठेकेदारों से काम कराया जाए ताकि पवित्र धर्म नगरी को सुरक्षित रखा जा सके।

मामले की जांच और पीड़ित परिवार को सुरक्षा

भीम आर्मी के नेतृत्व में उठाई गई मांगों में एक और गंभीर मामला सामने आया। उन्होंने नत्थू प्रसाद सोनकर के नाम से एक नाबालिक लड़के द्वारा फर्जी तरीके से दर्ज किए गए मुकदमे की भी जांच करने की अपील की है। साथ ही, पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने और चित्रकूट जनपद में हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ मुख्यमंत्री द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। संजय गौतम ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भीम आर्मी उग्र आंदोलन का आयोजन करेगी। इस अवसर पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता संजय गौतम, कुंवर सिद्धार्थ, राहुल अंबेडकर, एडवोकेट श्रीपाल प्रजापति, एडवोकेट राजकरण और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button