विदेश
बाइडेन और मैक्कार्थी कर्ज सीमा दो साल तक बढ़ाने पर सहमत
वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी शनिवार को सैद्धांतिक रूप से ऋण सीमा बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर सहमत हो गए हैं। इसकी अवधि दो साल की होगी।
अभी ऋण सीमा $31.4 ट्रिलियन है। इस दो साल की अवधि में कुछ सरकारी खर्चों में भारी कटौती और कैपिंग का प्रावधान किया गया है। इस समझौते को संकट वार्ता के मैराथन मंथन की बड़ी सफलता माना जा रहा है। पांच जून से पहले इस समझौते का प्रतिनिधि सभा में पारित होना जरूरी है।
प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन सदस्य बहुमत में हैं। दक्षिणपंथी सांसदों ने उधार लेने की सीमा को बढ़ाने की जगह बड़े बजट में कटौती की मांग की थी। ताजा समझौता यदि पारित होता है तो संघीय खर्च पर प्रभावी रोक संभव है।