उत्तर प्रदेशभ्रष्टाचारलखनऊलापरवाहीव्यापार

बंधन इंफ्रा स्टेट प्रा. लि. पर जल्द हो सकती है बड़ी कार्यवाही

किसानों का दावा कोताहा झील के साथ -अन्य कई तालाबों पर बंधन ग्रुप द्वारा किया गया है अवैध कब्जा

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/विश्वामित्र पांडेय/आशीष कुमार सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में ब्लैक लिस्टेड कंपनी साइंन सिटी की तर्ज पर काम कर रही बंधन इंफ्रा स्टेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए जा रहे खेल का जल्द ही खुलासा होने वाला है। जिस तरह लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्र में प्रॉपर्टी डेवलप कर साइंन सिटी द्वारा तमाम ग्राहकों को ठगी का शिकार बनाया गया, ठीक उसी रास्ते पर बंधन ग्रुप के भी कदम आगे बढ़ चुके हैं।

सरोजिनी नगर तहसील अंतर्गत काकोरी ब्लॉक की दोना, सकरा, तेजकृष्ण खेड़ा के बीच स्थित लगभग 300 बीघे से ज्यादा क्षेत्रफल में बंधन सिटी के द्वारा की जा रही प्लाटिंग में कोताहा झील के साथ -साथ कई ऐसे तालाब हैं जिनका अस्तित्व या तो खतरे में है या फिर डेवलपर्स द्वारा इनका अस्तित्व ही खत्म कर दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो प्रॉपर्टी के अवैध कारोबार को बढ़ावा देने का काम तहसील के कुछ पूर्व/वर्तमान कर्मचारियों द्वारा दिया जाता रहा है। तालाबों और बंजर जमीनों पर हो रहे प्लाटिंग के खेल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। आने वाले दिनों में यदि जांच की गई तो सरकारी जमीनों की अथवा संरक्षित जमीनों की कालाबाजारी में तहसील प्रशासन के कई कर्मचारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार काकोरी विकासखंड के अंतर्गत आने वाली दोना ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 445क तालाब, 833 तालाब, 903 तालाब, 3620 आबादी, 1002 तालाब पर भी बंधन इंफ्रा स्टेट प्रा लि द्वारा कब्जा किया जा चुका है। इतने लंबे समय से तालाब व आबादी की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का तहसील प्रशासन द्वारा कोई प्रयास न किया जाना उन ग्रामीणों के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा है, जो अपने हक की लड़ाई धनपशुओं के आगे हार गए।

बंधन इंफ्रा स्टेट प्रा लि द्वारा किए गए अवैध कब्जों से परेशान हैं ग्रामीण

जन एक्सप्रेस की टीम जब मौके पर जानकारी लेने पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि बंधन ग्रुप द्वारा कहीं जबरन तो कहीं किसानों को शराब पिलाकर जमीनें कब्जाई गई हैं। कुछ किसानों की जमीन को बंधन ग्रुप द्वारा चारों ओर से घेर कर सड़क बना दिया गया है, जिससे किसान अपनी भूमि पर भी नहीं जा सकते।

क्या बोले जिम्मेदार!

खबर प्रकाश में आने के बाद सरोजनीनगर तहसील के उप जिलाधिकारी डा. सचिन कुमार वर्मा ने जल्द ही जांच कराकर शख्त कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी बंधन ग्रुप की तमाम शिकायतें मिलती रही हैं। फिलहाल तहसील प्रशासन जल्द ही बंधन इंफ्रा स्टेट प्रा लि पर बड़ी कार्यवाही कर सकता है।

ग्राम प्रधान द्वारा कई बार की गई शिकायत का भी नहीं हुआ असर

ग्राम पंचायत दोना के ग्राम प्रधान से बात करने पर जानकारी मिली कि ग्राम प्रधान द्वारा भी तहसील स्तर पर कई बार शिकायत की गई लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाई नहीं की गई। जो भी अधिकारी आए वह लेनदेन करके वापस जाते रहे।

बंधन इंफ्रा स्टेट प्रा लि पर होगा बड़ा खुलासा… पढ़ते रहिए जन एक्सप्रेस….

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button