महराजगंज में पुलिस की बड़ी चूक: मृत बताई गई बेटी बिहार में जिंदा मिली, पिता-भाई ने काटे 14 महीने जेल
बेटी की हत्या के आरोप में जेल गए पिता और भाई
जनएक्सप्रेस, महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जून 2023 में संजय दुसाध की बेटी लापता हो गई थी। पुलिस ने एक नहर से बरामद शव को उसकी बेटी का मानकर पिता और भाई को हत्या का आरोपी बना दिया। इसके बाद दोनों को 14 महीने जेल में बिताने पड़े। विवेचना के दौरान पुलिस ने अपहरण के आरोपों से दूसरे संदिग्धों को बरी कर दिया, लेकिन पिता और भाई पर हत्या का केस चलता रहा।
बिहार में जिंदा मिली बेटी
जमानत मिलने के बाद, पिता और भाई ने बेटी की तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान पता चला कि किशोरी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा क्षेत्र में रह रही है। पिता और भाई उसे घर लेकर आए। 17 दिसंबर को जिला जज के कोर्ट में किशोरी ने शपथ पत्र देकर खुद के जिंदा होने की गवाही दी।
पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप
किशोरी के मिलने के बाद पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। अधिवक्ता सोमनाथ चौरसिया ने कहा कि पुलिस ने जबरन पिता से शव की पहचान करवाई, जिसके चलते निर्दोष पिता और पुत्र को जेल जाना पड़ा। अब पीड़ित परिवार मामले की गहन जांच और न्याय की मांग कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक का बयान
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि यदि ऐसा मामला है, तो इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। इस घटना ने न केवल पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि एक परिवार को न्याय दिलाने की चुनौती भी सामने लाई है।