उत्तर प्रदेशमहराजगंज
सोनौली में पुलिस और एसएसबी की बड़ी सफलता, नेपाल से अवैध गांजा तस्करी करते युवक को पकड़ा
सोनौली में पुलिस और एसएसबी को मिली बड़ी सफलता

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के डंडा हेड पुल के पास पुलिस और सशस्त्र सीमा बल 66वीं बटालियन ने एक बड़ी सफलता हासिल की। पगडंडियों के रास्ते नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर रहे एक युवक को पकड़ा गया, जिसके पास से 1 किलो 226 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई
आरोपी की पहचान 34 वर्षीय शिवपूजन के रूप में हुई, जो सोनौली कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मी नगर टोला सेमरा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।






