बिहार

भाजपा की मांग, तेजस्वी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें नीतीश

सीबीआई ने तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के खिलाफ नई दिल्ली की एक सक्षम अदालत में आरोप पत्र दायर किया है। इसको लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके माता-पिता के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के एक दिन बाद मंगलवार को सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड, उसके सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया है। जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर राजद नेता के खिलाफ “विच-हंट” चलाने का आरोप लगाया।

जदयू के राष्ट्रीय का बयान

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने एक बयान में कहा कि हमें जानकारी थी कि ये चार्जशीट फाइल होगी। पहले दो बार CBI जांच में बता चुकी है कि उसमें कोई साक्ष्य नहीं है। अगस्त 2022 में जब महागठबंधन फिर से बना और हम इसमें शामिल हुए तब से ये शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि पांच दिन पहले पीएम ने कहा कि NCP नेता 70,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं। अब वे भाजपा मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं और जब तेजस्वी यादव महागठबंधन में शामिल हो रहे हैं, तो उस मामले में चार्जशीट दायर किया जा रहा है, जिसकी दो बार CBI जांच हुई। सभी जानते हैं कि केंद्र क्या कर रही है।

सुशीम मोदी ने मांगा इस्तीफा
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि आज तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है। इस मामले में लालू यादव और राबड़ी देवी का नाम पहले से चार्जशीट में है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। मैं उन्हें याद दिला दूं कि जब लालू यादव पर चार्जशीट दाखिल हुई थी तब नीतीश जी की पार्टी ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी। मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से समझौता करेंगे या भ्रष्टाचार के आरोपी को बर्खास्त करेंगे, देखना है।

राजद का पक्ष
RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो खुद कहा था कि चार्जशीट में उनका नाम आएगा। अभी जिस तरह का माहौल है और भाजपा जैसी राजनीति कर रही है उसमें यही होना था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button