विदेश

पीटीआई की लॉन्ग मार्च की वार्निंग और नैब संशोधन विधेयक वापस किए जाने को भी तरजीह

नई दिल्ली । पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित ज्यादातर अखबारों में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खर के बीच बातचीत लीक होने की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से छपी इन रिपोर्टों में बताया गया है कि पाकिस्तान के लिए अमेरिका या चीन का चुनाव करना मुश्किल हो रहा है। दोनों की बातचीत में कहा जा रहा है कि संबंधों में बीच का रास्ता निकालने की कोशिशें अब मुमकिन नहीं हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के समर्थन से पाकिस्तान की रूस से व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्र में हुए समझौते खतरे में पड़ सकते हैं।

इसके साथ ही अखबारों ने बताया है कि पाकिस्तान, भारत, ब्राजील और मिस्र समेत उभरती हुई ताकतें अपने- अपने मकसद के लिए रूस, चीन और अमेरिका की आपस में चल रही रस्साकशी को नजरअंदाज करने में लगी हैं। वहीं, अखबारों ने अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान का बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीदने पर इस्लामाबाद और वाशिंगटन में कोई गलतफहमी नहीं है।

देश के कुछ अखबारों ने पीटीआई नेता एवं पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फव्वाद चौधरी का एक बयान प्रकाशित किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार से बातचीत नाकाम हुई तो ऐतिहासिक लॉन्ग मार्च होगा। उनका कहना है कि यह नहीं हो सकता कि संविधान को रद्दी और जनता को कीड़े-मकोड़े समझा जाए।

अखबारों ने राष्ट्रपति आरिफ अलवी द्वारा नैब संशोधन विधेयक को संसद को वापस भेजे जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार बेहतरीन गवर्नेंस का मुंह बोलता सबूत है। केंद्र और राज्य के सरकारी संस्थानों के जरिए सीधे तौर से गेहूं खरीदने पर किसानों को काफी फायदा होगा।

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जनता को राहत देने के लिए पॉलिसी बनाई जाए। पूर्ववर्ती इमरान सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि देश को साढ़े तीन साल तक नुकसान पहुंचाने वालों की गारंटी देने वाला कोई नहीं है।

अखबारों ने जापान में पाकिस्तान के राजदूत का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा कि भारत अधिक समय तक कश्मीर पर अपना कब्जा बरकरार नहीं रख सकता। बहुत जल्द भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव के अनुसार कश्मीरियों को रेफरेंडम का हक देना पड़ेगा।

आर्थिक खबरों में पेट्रोल की कीमत स्थिर रहने के साथ स्पीड डीजल 5 रुपये और मिट्टी का तेल और लाइट डीजल 10 रुपये सस्ता होने को खास जगह दी गई है।

वहीं, विदेश की खबरों में महंगाई पर काबू पाने में नाकाम होने पर ईरान के उद्योग मंत्री को पद से हटाए जाने को महत्व दिया गया है। ईरानी संसद में उनके खिलाफ महाभियोग में पक्ष में 102 और विरोध में 162 मत पड़े हैं। अखबारों ने तुर्कमेनिस्तान से अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान को सस्ती एलपीजी मिलना शुरू होने की खबरें देते हुए बताया है कि तीन टैंकर पाकिस्तान पहुंच गए हैं।

 

भारत से पेट्रोलियम उत्पाद एक्सपोर्ट कर यूरोपियन यूनियन के देशों में भेजे जाने की खबरें देते हुए पाकिस्तानी अखबारों ने बताया है कि रूस के कच्चे तेल पर पाबंदी के बाद यूरोप को भारत के रास्ते रूसी तेल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के साथ लुधियाना में एक फैक्ट्री में जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत और 9 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को भी जगह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button