देश
भाजपा के पास केंद्रीय एजेंसियां हैं,
हिम्मतनगर । दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच के मुकाबले को महाभारत की तरह धर्मयुद्ध के रूप में दिखाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि राज्य के सत्ताधारी दल के पास केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशलय (ईडी) जैसी जांच एजेंसियों की ‘सेना’ है, तो उनके सिर पर‘भगवान कृष्ण का हाथ’ है। आप के संयोजक केजरीवाल ने भाजपा की तुलना महाभारत के हारे हुए खलनायक कौरवों से की और अपने पक्ष की तुलना पांडवों से की जो हिंदू महाकाव्य के विजेता नायक हैं।