उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

शारदीय नवरात्र के छठे वें दिन कात्यायनी देवी स्वरूप में हुआ दर्शन—पूजन करने पहुंचे भाजपा नेता सतीश सिंह

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर बक्शा क्षेत्र के शम्भूगंज बाजार में तृप्ति पूजा समिति शम्भूगंज पंडाल में पहुंचे भाजपा नेता सतीश सिंह माता रानी का दर्शन पूजन और आरती में शामिल हुए मां दुर्गा का आरती करने के बाद मां का आशीर्वाद लिए शारदीय नवरात्र के छठे दिन कालरात्रि और कात्यायनी देवी स्वरूप में भक्तों ने दर्शन पूजन किया।

उदया तिथि के अनुसार 28 सितंबर को नवरात्रि छवे के दिन कालरात्रि और कात्यायनी माता की पूजा करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता। मां कालरात्रि के 4 हाथ एवं 3 नेत्र हैं। मां कालरात्रि को यंत्र, मंत्र और तंत्र की देवी भी माना जाता है। मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के बाल बड़े और बिखरे हुए हैं। मां की श्वास से आग निकलती है। माता के गले में पड़ी माला बिजली की तरह चमकती है। एक हाथ में माता ने तलवार, दूसरे में लौह शस्त्र, तीसरे हाथ वरमुद्रा और चौथे हाथ अभय मुद्रा में है। माता रानी का भव्य श्रृंगार करके मंदिर पुजारी देवी अग्रहरि पंडा ने आरती पूजन किया। भक्तों की लंबी कतार माता रानी के दर्शन पूजन के लिये लगी हुई थी। कतार में खड़े होने दर्शनार्थी बारी—बारी से दर्शन पूजन करते नज़र आये। दूर—दराज से आये भक्तों ने फल फूल प्रसाद चढ़ाकर मातारानी जी का पूजन किया। माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button