बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर दे सकते हैं इस्तीफा ? अपने ही सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
मुख्यमंत्री को लिखे खुले पत्र में पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

जन एक्सप्रेस/ शैलेश पांडेय/ गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में विधायक ने गाजियाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, खासकर स्टील कारोबारी के घर पड़ी डकैती के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पत्र में बताया कि पुलिस आयुक्त के आवास से कुछ मीटर की दूरी पर एक परिवार को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती की गई, जो पुलिस की लापरवाही को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।
विधायक ने पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री से कार्यवाही की मांग करते हुए बताया कि लोनी क्षेत्र में मांस की दुकानों, भूमाफियाओं, नशे और सट्टे के कारोबार में बेतहाशा बढ़ोतरी हो चुकी है। इसके साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अब इन अपराधों पर रोक लगाने की बजाय राजनीति में संलिप्त हो गई है। उनका कहना था कि पहले छोटे मामलों में दौड़ने वाले पुलिस अफसर आज डकैती जैसी बड़ी घटनाओं के बाद भी कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं।
मुस्लिम समाज के आरोप और राजनीति में पुलिस की भूमिका
विधायक ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज के कुछ लोग अब पुलिस के जरिए उगाही कर रहे हैं और थानों में दलाली का काम कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अब अपनी कार्यप्रणाली में राजनीति की ओर झुकी हुई है, जिसके कारण उनके खिलाफ मिथ्या आरोप लगाए जा सकते हैं। हालांकि, विधायक ने साफ किया कि उन्हें किसी भी प्रकार के दबाव या डर का सामना नहीं है और वह हमेशा जनता के हक में खड़े रहेंगे।
विधायक ने इस्तीफे की पेशकश
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि किसी अवैध कार्य में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। लेकिन यदि पुलिस के बड़े अधिकारियों पर लगाए गए आरोप सही साबित होते हैं, तो उनका इस्तीफा लिया जाना चाहिए। विधायक ने यह भी कहा कि उन्हें लोनी की जनता ने चुना है और उनका नैतिक दायित्व है कि वह उनके अधिकारों की रक्षा करें।