कुलपति के निर्देशन में जरूरतमंद परिवारों को वितरित किये कंबल
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति डॉक्टर डी. आर. सिंह के निर्देशन में सर्दी को देखते हुए जैव संवर्धित गांव अनूपपुर में जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अकबरपुर रनिया क्षेत्र की विधायक प्रतिभा शुक्ला और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा यह एक सराहनीय पहल है ।
इस अवसर पर प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि जैव संवर्धित गांव में 1 सप्ताह में सडक़ों का निर्माण कराने के साथ ही गांव में स्थित स्कूल की बाउंड्री वॉल बनवाई जाएगी तथा गांव के तालाब का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा।
कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार ने गांव की महिलाओं और लोगों से कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण वाटिका का सुचारू रूप से प्रबंधन करने की अपील की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉक्टर सी वी गंगवार, डॉक्टर यू डी अवस्थी और डॉ अनिल कुमार तथा अन्य वैज्ञानिकों ने गांव में कंबल का वितरण किया इस अवसर पर डॉ. निमिषा अवस्थी, डॉ. चंद्रकला डॉ. राजेश राय, डॉ. अरुण कुमार सिंह, डॉ. अरविंद ने अपने व्याख्यान दिए तथा कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा किसान पुरुष और महिलाएं मौजूद रही।