उत्तर प्रदेशबाराबंकी

धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने किया ध्वजारोहण, शहीद स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि 

जन एक्सप्रेस/ज्ञानेंद्र वर्मा

रामनगर/बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विकासखंड रामनगर कार्यालय जश्न ए आजादी के रंगों में रंगा नजर आया। यहां सर्वप्रथम ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी व बीडीओ अमित कुमार त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद यह कर्मचारियों को पंचप्रण की शपथ फिर से दिलाई गई। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर्व की 76 वीं वर्षगांठ को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

ब्लाक कर्मचारियों ने सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव भाषण भी सुना। जिसके बाद ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रगान के पूरे होने पर पीआरडी के जवानों ने सलामी दी। आगे कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख व बीडीओ ने विकासखंड परिसर में बने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस दौरान थालकलां निवासी नवबहार सिंह ने ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ को राष्ट्रीय अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत राम आसरे, आईएसबी जयराम बाल्मिकी, एजी धर्मराज सिंह, समाज कल्याण रूबी सिंह, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुमन वर्मा, बीएमएम रजनी वर्मा, सुभाष वर्मा, तकनीकी सहायक राजेंद्र प्रसाद, प्रमोद कुमार, सर्वजीत वर्मा, मुख्य सेविका बीना अवस्थी, अंजली वर्मा, बीना यादव कंप्यूटर ऑपरेटर गोविंद मौर्या, राजकमल पटेल पूर्व प्रधान तेलवारी अंकित सिंह, विवेक सिंह, कवि मनोज मिश्रा, धर्मेंद्र, गुड्डू दीक्षित, पवन तिवारी सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button