उत्तर प्रदेशलखनऊ

ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव पहुंचे ईदगाह…

लखनऊ। ईद-उल-फितर के मौके पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों-को दी ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण और मुस्लिम भाई- बहनों की तरक्की के लिए काम कर रही है।
इसके साथ ही उन्हेंने कहा कि पीएम मोदी के विजन सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर सभी को उनका हक और अधिकार देने का काम हमारी सरकार कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि ईद के मौके पर अपनी दुआओं में उत्तर प्रदेश और देश के डेवलपमेंट को लेकर दुआ करें।

पूरे देशवासियों को ईद की मुबारकबाद- मंत्री दानिश आजाद
वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, पूरे देशवासियों को ईद की मुबारकबाद! हमारी मोदी सरकार और योगी सरकार ने हमेशा इमानदारी से मुस्लिम समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। पूरे मुस्लिम समाज को ईद की दिली मुबारकबाद। आज लखनऊ में और उत्तर प्रदेश में जहां भी नमाज पढ़ी गई प्रशासन ने पूरी व्यवस्था अच्छी की है। उत्तर प्रदेश और देश में मुसलमान भाइयों ने लॉ एंड आर्डर को फॉलो करते हुए नमाज अदा की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button