देश

जिले के सभी विकास खंडों में दिव्यांगों के लिए आयोजित किया जाएगा शिविर

Listen to this article
बलरामपुर।  जनपद बलरामपुर के दिव्यांगजनों को कैलिपर्स,कृत्रिम हाथ-पैर लगाये जाने के लिए 09 विकास खण्डों में वितरण शिविरों का आयोजन किया जायेगा। कृत्रिम व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजनों को उनकी आवश्कतानुसार विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों को उपलब्ध कराये जाने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिये 09 प्रकार के उपकरण जो जेम पोर्टल पर अनुपलब्ध थे, के लिए विभाग द्वारा ई-निविदा प्रक्रिया के माध्यम से न्यूनतम प्रतिस्पर्धी मूल्य के आधार पर फर्म का चयन किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डोली ने बताया कि पोलियों से ग्रस्त दिव्यांगजनों एवं जिनके हाथ-पैर टेढ़े-मेढ़े है जिन्हे कृत्रिम अंग की आवश्यकता है ऐसे पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करते हुये वितरण किया जायेगा। शिविर का आयोजन जनपद के समस्त विकास खण्ड परिसर में तिथिवार समय प्रातः 11ः00 बजे से 03 बजे तक किया जायेगा, जिसमें दिनांक 08 फरवरी को विकास खण्ड बलरामपुर, दिनांक 09 फरवरी को विकास खण्ड हर्रैया-सतघरवा, 10 फरवरी को तुलसीपुर, 11 फरवरी को गैंसड़ी, 12 फरवरी को पचपेड़वा, 15 फरवरी को उतरौला, 17 फरवरी को रेहरा बाजार, 18 फरवरी को श्रीदत्तगंज व 19 फरवरी, 2021 को गैण्डासबुजुर्ग में शिविर का आयोजन किया जायेगा। पात्र लाभार्थी शिविर का लाभ लेने हेतु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, दिव्यांगता दर्शाये हुये पासपोर्ट साइज 02 फोटो, आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र(अनुसूचित जाति हेतु) तथा मोबाइल नम्बर के साथ तिथिवार अपने-अपने क्षेत्र विकास खण्डों में शिविर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button