उत्तराखंड

नैनीताल से वापस लौट रहे दिल्ली के सैलानियों की कार पलटी, 3 घायल

नैनीताल । जनपद के कालाढूंगी क्षेत्र में रविवार रात्रि नैनीताल से लौट रही दिल्ली के सैलानियों की कार जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर नैनीताल तिराहे से आगे रामनगर रोड में टेड़ी पुलिया बैंड पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी। दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कालाढुंगी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को सुरक्षित बचा कर 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि इनमें से एक के पैर में गंभीर चोट है, जबकि अन्य 2 लोगों की स्थिति सामान्य है। तीनों लोग दिल्ली के निवासी हैं।

कालाढुंगी के थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि दिल्ली निवासी पर्यटक अपनी स्कार्पियो कार संख्या डीएल2सीएम-0071 से नैनीताल से दिल्ली को जा रहे थे। इस दौरान यह दुर्घटना हुई। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button